Current Affairs Today 7 May 2023

 07 मई 2023 Current Affairs in Hindi Today 

यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

➼ हाल ही में फ्रांस की ‘बैस्टल डे परेड’ में सम्मानित अतिथि के रूप में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ को आमंत्रित किया गया है।  

➼ हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने ‘मॉरीशस’ देश में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया है।

➼ हाल ही में ‘इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2022’ के अनुसार भारत में ’52 प्रतिशत’ आबादी के पास इंटरनेट सुविधा है।

➼ हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा ‘फ्रेंचाइजी शतरंज लीग’ दुबई में शुरू होगा।

➼ हाल ही में पूर्व इंडियन नेवी चीफ ‘करमबीर सिंह’ को जापान देश ने ‘ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ से सम्मानित किया है।

➼ हाल ही में ‘माइकल डगलस’ को 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में मानद ‘पाल्में डी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।

➼ हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य सरकार ने डिज्नीलैंड के आधार पर ‘रामालैंड’ विकसित करने की योजना बनाई है। 

➼ हाल ही में ADB के निदेशक मंडल की 56वीं वार्षिक आम बैठक ‘साउथ कोरिया’ में आयोजित की गई है।

➼ हाल ही में अमेरिका की एथलीट ‘टोरी बॉवी’ का निघन हो गया है।

➼ हाल ही में वायुसेना उपप्रमुख ‘आशुतोष दीक्षित’ बने है।

➼ हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ‘फ़ूड स्ट्रीट प्रोजेक्ट’ की समीक्षा की है। 

➼ हाल ही में ‘बिहार हाईकोर्ट’ ने जाति आधारित सर्वे को तत्काल बंद करने के आदेश दिए है।

➼ हाल ही में FIM जूनियर GP में प्रतिस्पर्धा करने वाले पहले भारतीय ‘जेफ्री इमैनुएल’ बनेंगे।

➼ हाल ही में एकीकृत संकाय भर्ती पोर्टल ‘सीयू चयन’ यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने लॉन्च किया है।

➼ हाल ही में ‘नेपाल’ देश ने अपना पहला ‘इतालवी सीरी A’ ख़िताब जीता है। 

➼ हाल ही में ‘आयुष्मान खुराना’ को ‘वेकफीट’ के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है।

➼ हाल ही में रूस देश ने अपना खुद का ‘ChatGPT गीगाचैट’ लॉन्च किया है।  

➼ हाल ही में ‘भोगापुरम एयरपोर्ट’ का शिलान्यास आंध्र प्रदेश राज्य में किया गया है।

➼ हाल ही में नई दिल्ली में ‘रिवर सिटीज एलायंस ग्लोबल सेमिनार’ का आयोजन किया गया है।

➼ हाल ही में ‘पोलावरापु एम प्रसाद’ को कोल इंडिया के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।  

Post a Comment

If you have any doubt....
Comment us for any type of information

Previous Post Next Post